Sonbhadra News: बस की खिड़की से उल्टी कराना मां को पड़ा भारी, ठेले की जद में आने से बालिका गंभीर, जिला अस्पताल रेफर.
Story By: अनुज जायसवाल, दुद्धी।
सोनभद्र।
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव में एक 10 वर्षीय बालिका को बस के खिड़की से उल्टी करना भारी पड़ गया। बालिका उल्टी करने के दौरान एक ठेले की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। मिली जानकारी अनुसार 10 वर्षीय आरती पुत्री श्यामबिहारी निवासी संगोबांध अपनी मां के साथ बस में बैठी थी । दिघुल गांव में बच्ची को उल्टी आने पर मां ने अपनी बच्ची को बस के खिड़की से उल्टी कराने लगी , इतने में बगल से गुजर रही एक ठेले के छत से बच्ची के सिर में गंभीर चोट लग गई। जिससे वह घायल हो गई। आनन फानन में बस से ही बालिका को इलाज हेतु सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया गया। जहां बालिका का प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वही सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।