Sonbhadra News: स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता योद्धाओं के लिए नगर पंचायत ओबरा का स्वास्थ्य परिक्षण कार्यक्रम
Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
सोनभद्र के ओबरा नगर पंचायत द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत गुरुवार को चिल्ड्रन पार्क में एक विशाल मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जहां नगर पंचायत के सफाईकर्मियों, कर्मचारियों और सभासदों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य नगर की स्वच्छता में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सफाईकर्मियों के शारीरिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करना था, ताकि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन और भी प्रभावी ढंग से कर सकें।
मेडिकल कैंप का शुभारंभ नगर पंचायत की अध्यक्ष चांदनी ने स्वयं अपने स्वास्थ्य परीक्षण से किया। उन्होंने यह संदेश दिया कि स्वच्छता कर्मियों का स्वास्थ्य ही शहर की स्वच्छता का आधार है। उनका यह कदम कर्मचारियों के लिए एक प्रेरणा बना, जिससे उन्होंने उत्साहपूर्वक अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। साथ ही नगर के सभासदों ने भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई और अपने स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ इस प्रकार के आयोजन की प्रशंसा की।
सभासदों ने भी कर्मचारियों को प्रेरित किया कि वे अपनी स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता दें और नगर की स्वच्छता में अपनी भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाए रखें। कैंप में उपस्थित मेडिकल टीम ने सफाईकर्मियों का ब्लड प्रेशर, शुगर, हृदय गति समेत अन्य सामान्य परीक्षण किए। विशेष रूप से सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच पर बल दिया गया, क्योंकि ये कर्मचारी प्रतिदिन कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं। मेडिकल टीम ने हर व्यक्ति को उनकी शारीरिक स्थिति के अनुसार परामर्श दिया और स्वास्थ्य समस्याओं के शीघ्र निदान की भी सिफारिश की।
इस प्रकार नगर पंचायत ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि शहर की सफाई में लगे कर्मी पूरी तरह से स्वस्थ रहें और अपने कार्यों को निर्बाध रूप से करते रहें। नगर अध्यक्षा चांदनी देवी ने इस अवसर पर कहा स्वास्थ्य और स्वच्छता एक दूसरे के पूरक हैं। हमारे कर्मी स्वस्थ रहेंगे, तभी हमारा नगर स्वच्छ रह सकेगा। इस आयोजन में अर्बन पीएससी केंद्र की चिकित्सकीय टीम का योगदान सराहनीय रहा, जिसमें डॉ. आलोक सहाय, फार्मासिस्ट हेमंत शर्मा, एएनएम आकांक्षा उजाला और अन्य सदस्य शामिल थे। उनके सहयोग से सफाईकर्मियों को उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधा और परामर्श प्रदान किया गया।