Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थिति में नाले में मिला शख्स का शव, दहेज हत्याकांड के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट चुका है मृतक.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत चिरुई में उस समय सनसनी फैल गई जब गुरुवार को चिरुई फुलवरिया मंदिर के पास पुलिया के नाले में संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला। इससे पहले भी बुधवार को एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों मिला था। जिसका खुलासा अभी हुआ ही नहीं था कि अब और एक शव मिलने से प्रशासन को चुनौती की तौर पर देखा जा रहा है।

फुलवरिया मंदिर के समीप पुलिया के नाले में अभय पाण्डेय (45) पुत्र प्रभाशंकर पाण्डेय निवासी चिरुई का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। जिसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार अभय पाण्डेय दहेज हत्याकांड के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट चुका था और 8 माह पहले ही अपने घर लौटा था।