उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र

Sonbhadra News: आनलाइन ठगी का शिकार बना युवक, 93 हज़ार से ज्यादा की ठगी.

Story By: अनुज जायसवाल, रायपुर।

सोनभद्र।

रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी गांव युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। युवक के खाते से तिन बार में 93 हज़ार रूपए एक एक करके निकाल लिया गया। युवक ने मंगलवार आनलाइन साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज कर रायपुर थाने में प्राथना पत्र देकर कारवाई की मांग की है। गौरतलब हो कि धर्मजीत पटेल पुत्र मुन्ना पटेल निवासी वैनी रायपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। जो केनरा बैंक बनबहुआर नगवां का खाताधारक है, जिसका खाता संख्या 98342200012293 है।

सोमवार को करीब पांच बजे उसके खाते से सत्तर हजार रुपए डेबिट का मैसेज आया वह तब तक कुछ समझ पाता तुरंत 19000 रूपए और 4500 रूपए का डेबिट का मैसेज फिर आ गया। उसने अपना खाता चेक किया तो पता चला कि उसके खाते से कुल 93 हज़ार 500 रुपए निकाला जा चुका है। युवक ने बताया कि सोमवार को सायं पाच बजे वह वैनी पेट्रोल पंप पर 5000 रूपए का फोन पे से युपीआई किया, उसके बाद उसका फोन पे लाग आउट हो गया। दोबारा लाग इन किया तो तीन बार में 93 हज़ार 500 रुपए ट्रांसफर हो गया एस्टेटमेंट निकालने पर पता चला सारे पैसे से अमेज़न से आनलाइन खरीदी की गई है। युवक ने मंगलवार को साइबर क्राइम ब्रांच पर रिपोर्ट दर्ज कर रायपुर थाने में प्राथना पत्र देकर उचित कार्रवाई कि मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!