Chandauli News: ट्रक से पुलिस ने 28 गोवंश को कराया मुक्त, एक तस्कर को किया गिरफ्तार पुलिस.
Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के बरठी कमरौर के समीप हाईवे पर मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक ट्रक से 28 मवेशियों को मुक्त कराते हुए एक शातिर पशु तस्कर को धर दबोचा। पकड़ा गया पशु तस्कर सोनू अंसारी बेलौड़ी थाना मोहनिया, भभुआ, बिहार का निवासी बताया गया है। सैयदराजा प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वर प्रसाद पाण्डेय मय हमराही को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में मवेशियों को क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा है। जिस पर बिहार बॉर्डर पर वाहनों की जांच हेतु पुलिस टीम ने नौबतपुर स्थित बरठी कमरौर हाईवे पर बिहार की तरफ जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया।
उसी दौरान आती हुई ट्रक दिखाई दी। जिसे रोककर तलाशी लेने पर वाहन में लदे कुल 28 मवेशी पाए गए। जिन्हें बरामद करते हुए मौके से एक शातिर पशु तस्कर को पकड़ा गया। बरामदगी के आधार पर गोवध निवारण एवं 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वर प्रसाद पांडेय, उप निरीक्षक रामप्यारे चौधरी, का0 विप्लेस राय, अजय पटेल सम्मिलित रहे।