Sonbhadra News: नगर पंचायत चोपन की दुर्दशा आई सामने, महीनों से जलभराव के बाद जागा विभाग, मोटर लगाकर की जा रही पानी की निकाषि.
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
आदर्श नगर पंचायत चोपन क्षेत्र में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद अब जल भराव की समस्या सामने आ रही है। नगर पंचायत चोपन की तरफ जाने वाला रास्ता पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। साथ ही आसपास के रहवासी इलाकों के मैदाने में पानी घुटने तक भर चुका है।
कार्यालय तक जाने के लिए लोग किसी तरह पानी में इत्त रखकर कार्यालय जाने को मजबूर है स्टाफ। सभासदों को भी नगर पंचायत कार्यालय जाने में दिक्कत हो रही है। दरिया बने मैदानों में पानी भरने से बड़े-बड़े मच्छरों पैदा हो गए हैं। जिससे डायरिया सहित मलेरिया बीमारी होने का खतरा बढ़ गया है।
इतना ही नहीं कई घरों में जलभराव से पानी गंदा आने की भी शिकायत है। मैदान में महीनों से भरे जलजमाव को तब तक खाली नहीं किया गया जब तक नगर पंचायत कार्यालय के पास पानी नहीं भर गया। हालांकि लोगों के भारी विरोध और नगर पंचायत कार्यालय पर जाने में हो रही दिक्कतों की वजह से संबंधित अधिकारियों की नींद खुली है।
जिसके बाद जमा पानी की निकासी मोटर लगाकर जोरों शोरों से की जा रही है। नगर पंचायत कर्मचारी ने बताया कि जमा पानी पूरी तरह डिस्पोज होने में 2 दिन से ऊपर का समय लग जायेगा।