उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़वायरल न्यूज़सोनभद्र

Sonbhadra News: पीएमश्री योजना में गरीबों में बटने वाले गेंहू में बड़ा घोटाला, मिट्टी मिला गेहूं किया जा रहा वितरित, वीडियो वायरल.

Story By: रवि शंकर पांडेय, बभनी।

सोनभद्र। विकास खण्ड बभनी के दर्जनों सरकारी राशन की दुकानों पर कार्डधारकों को मिट्टी मिला गेहूं वितरित किया जा रहा है। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा। वीडियो देखकर लोग सरकारी तंत्र को कोश रहे है। लोगों का आरोप है कि भाजपा राज्य में कॉमिशन खोरी पर अंकुश लगाने की कोशिश भरपूर की जा रही है। लेकिन किसी न किसी तरह से जनता को ठगने का उपाय निकाल ही लिया जा रहा है।

विकास खण्ड बभनी में सितम्बर माह सरकार की ओर से गरीबों को दिए जाने वाले गेंहू में घोटाला सामने आया है। प्रधानमंत्री योजना के तहत गरीबों के बीच बटने वाले गेंहू में मिट्टी मिलाकर लोगों को दिया जा रहा है। ग्रामीणों के अलावा पोषाहार के तहत स्कूल के बच्चों के लिए भी यही गेंहू सप्लाई हो रहा है। जो बच्चें देश का भविष्य है उनको मिट्टी वाली गेहूं पोषाहार के रूप में खिलाई जा रही है।

बता दे कि विकास खण्ड बभनी के असनहर संवरा, घघरी, बभनी, बड़होर सहित दर्जनों गांवों में सरकारी राशन दुकानों में कार्डधारको को मिट्टी मिला गेहूं वितरित किया जा रहा है। राशन लेने दुकानों पर पहुंचे ओम प्रकाश तिवारी ने कहा इस घोटाले की शिकायत मुख्य मंत्री पोर्टल पर करेंगे। सरकारी राशन दुकानदार गणेश कुमार गुप्ता का कहना है जिस तरह का राशन सप्लाई होगा वही कार्डधारकों में बांटा जायेगा।

ग्रामीणों ने बताया कि दस किलो राशन में डेढ़ किलो तक मिट्टी व बजरी पाई गई है। वही एस एम आई परवेज आलम खान ने फोन बताया कि गेहूं में मिट्टी मिलावट शिकायत मिली है। जांच कर गेहूं को बदल दिया जाएगा। ओम प्रकाश तिवारी, उमेश चन्द्र पाण्डेय, कृपाल, श्याम लाल, रमेश, दिनेश, सुरेन्द्र कुमार, छोटेलाल, लाल बहादुर समेत कई ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए कारवाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!