Chandauli Video: केबलिंग के दौरान तार में करेंट उतरने से बिजली कर्मचारी की मौत, सुरक्षा मानकों की अनदेखी उजागर.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लाठ नंबर दो पानी टंकी रोड पर शनिवार की दोपहर में विद्युत केबल का कार्य करते समय करंट की चपेट में आने से तीस वर्षीय बिजलीकर्मी की मौत हो गई। लाठ नंबर दो पर केबल बदलते समय रिटर्न करंट की चपेट में आने से बिजली कर्मी पोल पर ही लटक गया।
कुछ लोगों का ध्यान उधर गया। लोगों बांस के सहारे बिजली की पोल पर लटके कर्मचारी नीचे उतार कर पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान बिजली कर्मी की मौत हो गया । जिससे लोगों में हड़कंप मच गया।
बिहार प्रांत के रामपुर निवासी 30 वर्षीय अनुज विद्युत पोल पर चढ़कर केबलिंग बदलने का कार्य कर रहा था। अचानक फीडर नंबर तीन चालू हो गया। जिसके कारण वह करेंट की जद में आ गया। इस दौरान लोगों का कहना है कि यदि तत्काल उसे चिकित्सीय उपचार मिल जाने पर उसकी जान बच सकता था। पूरे घटनाक्रम में बिजली विभाग के सुरक्षा मानकों की गंभीर कमी उजागर हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि सुरक्षा मानकों का पालन किया गया होता तब दुखद घटना से बचा जा सकता था। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि बिजली का केबल बदलते समय मजदूर की मौत हो गई है। विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।