उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़
Chandauli News: बंग्ला भगवती मंदिर से घंटा चोरी, घटना से ग्रामीणों में आक्रोश.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के चकिया बिहारी मिश्र में चोरों ने बीती रात बंग्ला मुखी भगौती देवी मंदिर से घण्टा चुरा ले गये । सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने जांच पड़ताल किया। चकिया बिहारी मिश्र में मां बंग्ला मुखी भगौती देवी का प्रसिद्ध मंदिर है। शुक्रवार की बीती रात चोरों ने मन्दिर में बंधा करीब 80 किलो घण्टा चोरी कर ले गये। सुबह ग्रामीण दर्शन पूजन करने गये तो घण्टा गायब देख सन्न रह गये। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ किया।