Chandauli News: हाईटेंशन तार की चपेट में आकर किशोरी की दर्दनाक मौत, नाराज ग्रामीणों ने सकलडीहा सैयदराजा मार्ग किया जाम.
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा।
चंदौली। सकलडीहा थाना क्षेत्र के नरैना गांव में झोपड़ी के ऊपर सब्जी तोड़ने गई किशोरी की करंट की चपेट में आकर मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ विरोध जताते हुए तार हटाने और परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे। वहीं आक्रोशित लोगों ने सकलडीहा सैयदराजा मार्ग को जाम कर दिया।
मौके पर पहुंचे तहसीलदार सकलडीहा और थाना प्रभारी ने उचित सहयोग का भरोसा देते हुए ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गए। आक्रोशित ग्रामीणों की मानें तो 6 माह पहले ही इस लटकते हुए तार को दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग को लिखित सूचना दी गई थी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार सकलडीहा थाना क्षेत्र के नरैना गांव निवासी रामसागर की 13 वर्षीय पुत्री मनीषा घर के पास झोपड़ी पर लगे सब्जी को तोड़ने गई थी। सीढ़ी के जरिए जैसे ही वह झोपड़ी पर पहुंचकर कर सब्जी तोड़ रही थी। इस दौरान लटके हुए हाई टेंशन तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गई।
जिससे मौके ही तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई। घटना को देखकर परिजनों में चीख-पुकार पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली कटवाया। घटना को देखकर काफी लोग आक्रोशित होकर मौके पर इकट्ठा हो गए।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।आक्रोशित लोगों ने पुलिस को डेड बॉडी नहीं लेने दिया और घटना से आक्रोशित होकर सकलडीहा सैयदराजा मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 6 महीने से कई बार विद्युत विभाग को तार हटाने की लिखित सूचना दी गई थी।
लेकिन लापरवाही का आलम है कि सूचना के बाद भी विद्युत विभाग ने तार नहीं हटवाया और करंट की चपेट में आकर 13 वर्षीय मनीषा की मौत हो गई। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक मौके पर विद्युत विभाग तार को दुरुस्त नहीं करता। तब तक ग्रामीण सड़क से जाम नहीं हटाएंगे और न ही शव को पुलिस को सौंपेंगे।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार सकलडीहा अजीत सिंह और बिजली विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों और परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। उचित सहयोग का भरोसा दिया। इसके बाद पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गई। इस मौके पर कोतवाल संजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी विजय राज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।