Chandauli Video: जानलेवा जहरीले कोबरा सांप की दो महिलाओं ने बचाई जान, नजारा देखकर हो जायेंगे हैरान, वीडियो वायरल.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में महिलाओं ने गजब की बहादुरी और सूझबूझ का परिचय दिया, जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। महिलाओं ने सब्जी के खेत में लगे जाल में फंसे जहरीले कोबरा सांप को केवल बचाया ही नहीं, बल्कि गंगा की तराई इलाके में सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ भी दिया।
दरअसल, सोनबरसा गांव के पूजन निषाद ने अपने सब्जी की फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेत के चारों तरफ जाल लगा रखा है। मंगलवार को जब खेत की देखरेख करने पूजन निषाद के घर की महिलाएं जाल में फंसे जहरीले कोबरा सांप को देखती हैं, तो नजारा देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

महिलाओं ने देखा कि कोबरा सांप जाल से निकलने का काफी प्रयास कर रहा है। पहले तो कोबरा सांप देखकर महिलाएं डर गईं। गोरख निषाद की बेटी और परई निषाद की पत्नी ने हिम्मत जुटाई और साहस का परिचय देते हुए कोबरा सांप को जाल से निकालने का फैसला किया।

फिर शुरू हुआ सूझबूझ और दिलेरी का परिचय देते हुए सांप को बचाने का प्रयास। परई निषाद की पत्नी ने सांप को डंडे से हल्के से दबाया ताकि सांप को नुकसान न पहुंच पाए और गोरख निषाद की बेटी ने कैंची से जाल को काटकर जहरीले कोबरा को जाल से बाहर निकाला।

इसके बाद लालू निषाद ने जहरीले कोबरा सांप को उठाकर गंगा किनारे तराई में झाड़ियों में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। दोनों महिलाओं की हिम्मत और सूझबूझ पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।