Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस.

Story By: चंदन कुमार, जुगैल।
सोनभद्र।
जुगैल थाना क्षेत्र के सेमिया गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गईं। घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट हो गईं और परिजनों में भी कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

मृतक ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बडवना नाला के पास लोगो के द्वारा शव को देखा गया। कुछ देर बाद देखने पर युवक की पहचान राजकुमार कोल (25) पुत्र भागवत को निवासी सेमिया घोरिया के पास बताया जा रहा है।

वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गईं। मौके पर भारी भीड़ देखकर लोगों के अन्दर भय का माहोल बना गया था।