Chandauli News: सिंचाई विभाग की 175 बीघा भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त, धान रोपित भूमि पर चला ट्रैक्टर, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप.
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र के खरौझा गांव में सिंचाई विभाग के बंधी का सीमांकन के बाद गुरुवार को सिंचाई विभाग ने रोपित भूमि को ट्रैक्टर से जोतवा कर कब्जा मुक्त करा दिया। जिससे लगभग 175 बीघा ताल की जमीन अतिक्रमण मुक्त हो गई है। सिंचाई विभाग की कार्रवाई से अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
बतातें चलें कि राजस्व विभाग के अभिलेख में सिंचाई विभाग का लगभग 175 बीघा भूमि खरौझा ताल के नाम से दर्ज है। पिछले दिनों जमीन पर अतिक्रमण करने वाले 75 किसानों को सिंचाई विभाग ने नोटिस जारी कर उक्त भूमि पर कोई कार्य न करने का निर्देश दिया था। बावजूद दर्जनों किसानों ने बंधी की भूमि पर धान की रोपाई कर दी थी। जिसको गंभीरता से लेते हुए विभाग के एसडीओ राकेश तिवारी व नायब तहसीलदार आशुतोष राय भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और रोपाई किए गए खेतों को ट्रैक्टर से जोताई कराकर कब्जा मुक्त करा दिया।
एसडीओ राकेश तिवारी ने कहा कि बंधी के जमीन का चारों तरफ से सीमांकन कर दिया गया है। जिस पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। वहीं पानी कम होते ही पूरे बंधी की मेड़बन्दी कराई जाएगी। इस दौरान नायब तहसीलदार आशुतोष राय, सिंचाई विभाग के एसडीओ राकेश तिवारी, मनोज पटेल, शैलेंद्र शंकर सिंह, संतोष, अविनाश यादव, एस आई सहाबुद्दीन, सत्येंद्र कुमार तिवारी, चंद्रहास सिंह, रघुनाथ राय, परविंदर सिंह रहे।