Sonbhadra News: पेंशन कटौती को लेकर सेवानिवृत्त कर्मियों ने किया प्रदर्शन.
Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले कर्मियों ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरजबली सिंह ने बताया कि राशिकरण की धनराशि की कटौती 10 वर्ष के पश्चात बंद करने के साथ ही अधिक वसूले गए धनराशि को पेंशनर के खाते में वापस जमा करने की मांग काफी समय से की जा रही है। बताया कि मामले को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई है, इसके अलावा आए दिन नई याचिकाएं भी दाखिल हो रही है। न्यायालय के आदेश पर वित्त विभाग ने याचीकर्ताओं की कटौती पर रोक भी लगाया है। किन्तु सामान्य शासनादेश जारी कर इस प्रकरण का पटाक्षेप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नहीं किया जा रहा है। परिणाम स्वरूप अनेक पेंशनर उच्च न्यायालय में जा रहे हैं, जिससे हजारों रुपए की व्ययभार बढ़ रहा है। बताया कि शासनादेश के अनुसार पेंशन के 100 रुपए के स्वीकृत होने पर पेंशनर को 98.32 रूपया मिलता है और इसके सापेक्ष 180 रुपए पेंशनर से काटा जाता है। इस प्रकार राशित धनराशि की वसूली 8 वर्ष 3 माह में पूरी हो जाती है। तत्संबंधी शासनादेशों एवं नियमों में ब्याज वसूलने का कोई प्राविधान नहीं है। इससे यह कहा जा सकता है कि 10 वर्ष से अधिक कटौती करना पेंशनरों के साथ पूरी तर अन्याय है। इसी तरह अन्य मांगें रहीं। इस मौके पर अवधेश सिंह, नागेश्वर तिवारी, फौजदार सिंह, लवकुश सिंह, रमाशंकर, राधेश्याम सिंह, राम जी शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद, सूरज प्रसाद समेत कई लोग मौजूद रहे।