Singrauli News: यूपी -एमपी बार्डर स्थित कबाड़ दूकान पर ट्रक चालक व उसके पुत्र समेत दो लोगों को कबाड़ियों ने पीटा, पुलिस जांच में जुटी.
Story By: उमेश कुमार सिंह, सिंगरौली।
सिंगरौली।
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले स्थित यूपी -एमपी बार्डर दूल्लापाथर पर मौजूद कबाड़ दूकान पर ट्रक से सामान लेकर पहुंचे ट्रक चालक व उसके पुत्र समेत बीच-बचाव में आए दो लोगों को कबाड़ियों ने गाली-गलौज के साथ जमकर पीट दिया जिससे व घायल हो गए पीड़ित सुरेश मेहता औडी निवासी ने मोरवा थाना में तहरीर देकर सभी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी व तहरीर अनुसार पीड़ित सुरेश मेहता निवासी औडी थाना अनपरा सोनभद्र ने बताया कि शुक्रवार शाम निगाही मध्यप्रदेश से ट्रक द्वारा स्क्रैप चेचिस व इंजन लोडकर दुल्लापाथर स्थित सत्यांश मिश्रा के दूकान पहुंचे तो देखा की कबाड़ दूकान का मुख्य द्वार पहले से टुटा था। अन्दर पहुंचने पर अग्रवाल ने बोला की गेट, दरवाजा क्यों तोडे गाड़ी बाहर नहीं जाने देंगे फिर मैं बोला दरवाजा मैं नहीं तोडा इतने में वह मां, बहन की गाली देने लगा और गाड़ी से लोहे का राड निकालकर मेरे सर पर मार दिया।
जिससे खून निकलने लगा मैं वहां से किसी तरह निकलकर बहूं को फोन किया तब मेरा बेटा दुल्लापाथर आया उसके पीछे रामनायक बैस व आनन्द दीक्षित भी आये। जब मेरा लड़का सत्यांश को फोन कर पूछा पिताजी की गाड़ी क्यों खड़ी कराये तो दो स्कार्पियो में आये और सब मुझे गाली-गलौज व मारपीट करने लगे जब मेरा बेटा बीच-बचाव में आया तो उसे भी इमरान व अन्य अज्ञात लोग मारने लगे जिससे बेटे संजीत के बाएं हाथ के कोहनी, सर व पीठ में चोट के कारण दर्द हो रहा है।
मारपीट के दौरान रामनायक व आनन्द दीक्षित ने बीच-बचाव किया। जाते-जाते उन्होंने कहा आज तो छोड़ दिए दोबारा विवाद किये तो जान से मारने की धमकी दी जिससे हम सभी सहमें हुए हैं कृपया जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। कथित आपको बता दें पूर्व में उस क्षेत्र में कबाड़ दूकान को न खोलने की अनुमति के बाद फिर दूकान खुलने से यूपी सहित एमपी में भी चोरी की घटनाओं में इजाफा होना शुरू हो गया है। चर्चाओं का बाजार गर्म हैं।