Chandauli News: बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 133वीं रैंक लाई दीपिका, माता-पिता और भाई को दिया सफलता का श्रेय.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बेटों से बिटिया कम नहीं होती। इस बात को सिद्ध कर दिया कैथी गांव की दीपिका सिंह ने। उसने पहली बार में ही 2024-25 बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 133वीं रैंक प्राप्त कर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर चयनित हुई है। दीपिका सिंह ने सफलता हासिल कर गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कैथी गांव के रहने वाले इंद्रजीत सिंह उर्फ सिपाही सिंह बंगाल के मुर्शीदाबाद में बीएसएफ में एसआई के पद पर तैनात है माता प्रतिमा सिंह गृहिणी हैं।

दीपिका सिंह की प्रारंभिक पढ़ाई आर्मी स्कूल बीकानेर से हुई है। इसके पश्चात काशी हिंदू विश्वविद्यालय से कृषि में स्नातक, अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन में स्नातकोत्तर की उपाधि अर्जित की। इसके बाद कड़ी मेहनत और लगन के साथ बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 133वीं रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। पीसीएस में सफलता की खबर से ग्रामीण पप्पू सिंह, प्रशांत सिंह, बबलू सिंह, राजू यादव, चंचल सिंह, रिंकू सिंह आदि लोगों में हर्ष व्याप्त है। फोन पर बातचीत के दौरान दीपिका ने इस सफलता का श्रेय माता, पिता, शिक्षकों और बड़े भाई दीपक सिंह को दिया है ।