Sonbhadra News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 मासूम घायल होकर हुए अचेत।

Story By: कन्हैया लाल केसरी, कोटा।
सोनभद्र।
विकासखंड चोपन अंतर्गत कोटा ग्राम पंचायत के गौराही में शनिवार देर शाम अचानक हुई बरसात और गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से घर के बगल में महुआ के पेड़ के नीचे खेल रहे चार बच्चे घायल हो कर अचेत हो गये। जैसे ही इस ख़बर की सूचना परिजनों को हुई वैसे ही परिजनों में हाहाकार मच गया और आनन फ़ानन में एम्बुलेंस की सहायता से चारों बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। जहां उनका उपचार किया गया, स्वस्थ होने के बाद सभी घायलों को घर जाने के लिए छुटी दे दी गईं।

घटना से क्षेत्र में एक बार फिर बिजली ताड़ित यंत्र लगाने की मांग उठने लगी है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बरासत के दिनों में अकाशीय बिजली गिरने कि घटना आम बात है लेकिन ग्रामीणों की सुरक्षा का भी ख्याल रखना सरकार की जिम्मेदारी होती है। घटना की बाबत गांव के ही नयन कुमार गुप्ता ने बताया स्नेहा 12 वर्ष, सुनीता 8 वर्ष, अभिषेक 5 वर्ष पुत्र इंद्रदेव एवं ममता 5 वर्ष पुत्री हरिप्रकाश निवासी कोटा टोला गौराही थाना चोपन घर के बाहर कुछ दूरी पर महुआ के पेड़ के नीचे खेल रहे थे कि अचानक तेज चमक गरज के साथ आकाशीय बिजली कड़की जिसके चपेट में आकर चारों बच्चे घायल होकर अचेत हो गये। आनन फानन में ग्रामीणों ने 108 नंबर डायल कर एम्बुलेंस की सहायता से चारों बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज़ किया गया। फिलहाल सभी घायल बच्चें खतरे से बाहर है और अपने घर पर