Chandauli News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने आई महिला की मौत, परिजनों ने चिकित्सा कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा.
Story By: गोविन्द कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज में प्रसव कराने आई 29 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद महिला के साथ आए परिजनों ने डॉक्टरों सहित चिकित्सा कर्मियों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृत महिला के शव को लेवा इलिया मुख्य मार्ग पर रखकर चक्का जाम कर दिया। आक्रोशित परिजनों समेत ग्रामीण मौके पर उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे।
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शहाबगंज थाना की पुलिस परिजनों को समझाने बुझाने में जुटी गयी। घंटों मान मनौव्वल के बाद मौके पर पहुंची उपजिलाधिकारी चकिए दिव्या ओझा एवं मुख्य चिकित्साधिकारी के समझाने बुझाने के बाद परिजनों ने शव पुलिस को सौंपा। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शहाबगंज ब्लॉक के लटांव गांव निवासी संजू देवी 29 वर्ष को शुक्रवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इसके बाद साथ आए परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टरों व चिकित्सा कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे और मृतका के शव को मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया।
आक्रोशित लोग मौके पर उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे। जिसके कारण कई घंटे रोड जाम रहा। इस कारणअफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके बाद सूचना पर मौके पर उपजिलाधिकारी चकिया दिव्या ओझा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय सहित पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने बुझाने के बाद परिजन शव देने को राजी हुए।
इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉनीलेश ने बताया कि प्रसव पीड़ा के बाद लटांव ग्राम निवासी संजू देवी को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। स्थिति गंभीर होने पर प्रसूता को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया था। इसी बीच उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।