उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़राजनीतिसोनभद्र

Sonbhadra News: आयुष्मान पखवाड़े का राज्य मंत्री ने किया शुभारंभ, डबल इंजन की सरकार स्वास्थ्य के प्रति समर्पित- संजीव कुमार गौड़.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र। आयुष्मान भारत योजना के छह वर्ष पूरे होने के अवसर पर 20 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड़ ने सोमवार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में आयुष्मान पखवाड़े का शुभारंभ किया।

।इस कार्यक्रम में आयुष्मान हितग्राहियों से संवाद, स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान और आभा आईडी निर्माण सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। इस दौरान राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार जनता के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से समर्पित है।

जन-जन तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्र की आयुष्मान योजना के तहत गरीब से गरीब जनता तक निशुल्क इलाज की सुविधा घर घर पहुंच रही है। सीएचसी अधीक्षक डॉ फैज़ ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आयुष्मान भारत योजना के सफल क्रियान्वयन के 6 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश में 20 से 30 सितंबर 2024 तक ‘आयुष्मान पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है।

पखवाड़े में आयुष्मान भारत योजना के पात्र व्यक्तियों का कार्ड बनवाने का कार्य किया जायेगा। अभियान में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनवाने पर विशेष फोकस किया जायेगा। कार्यक्रम के समापन के बाद समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड़ ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया।

उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर फैज से हॉस्पिटल संबंधित समस्याओं से अवगत हुए। अस्पताल कैंपस में तमाम खामियों का जिक्र डॉक्टर फैज ने राज्य मंत्री से की। सबसे बड़ी समस्या बिजली को लेकर सामने आई। जिसके बाद राज्य मंत्री ने बिजली से संबंधित अधिकारियों से सुधार लाने की बात कही। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अस्पताल अधीक्षक डॉ फ़ैज़ ने सभी स्टाफों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!