Chandauli News: प्रेमिका के पिता और मामा को पुलिस ने भेजा जेल, प्रेमिका के ननिहाल में प्रेमी की पिटाई से हुई थी मौत.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में सोमवार की देर को अपने प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी 18 वर्षीय धीरज कुमार की हत्या के मामले में बलुआ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।। दूसरी तरफ घटना को लेकर सन्नाटा और तरह तरह की चर्चाये होती रही। बलुआ थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले धीरज कुमार कक्षा इंटर का छात्र था। गांव की ही लड़की से प्रेम प्रपंच का मामला चल रहा था। लड़की इन दिनों अपने ननिहाल में थी।
सोमवार की देर रात वह अपने प्रेमिका से मिलने साइकिल से प्रेमिका के ननिहाल पहुंच गया। घर का दरवाजा खुलते ही लड़की के मामा गौतम, गोबिंद, नानी बादामी देवी और लड़की के पिता रविकांत ने बुरी तरह से धीरज की की पिटाई कर पुलिस को सूचना दी। लड़के के परिजन रात में ही भागकर थाने पहुँचे। घटना की सूचना पर बलुआ थानाध्यक्ष डॉ आशीष कुमार मिश्रा मय फोर्स रात में ही पहुँचे तो लड़का आंगन में मरणासन्न हालत में था। जिसे चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही धीरज की मौत हो गई।
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। हत्या के मामले में बलुआ पुलिस ने लड़की के मामा गौतम व गोबिंद और लड़की के पिता रविकांत को मंगलवार की रात में गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय भेज दिया। उधर, मृतक लड़के के गांव में दूसरे दिन भी पिता राम सिगार राम, माता धनमत देवी, बड़ा भाई नीरज, बड़ी बहन मोनिका और दीपिका का रोकर बुरा हाल रहा। इसे लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएँ होती रही।