Sonbhadra News: शादी का झांसा देकर पांच वर्षों तक बनाया शारिरिक संबंध, युवक का शादी से इंकार, पीड़ित पहुंची एसपी द्वार.
Story By: उमेश कुमार सिंह, बभनी।
सोनभद्र।
पश्चिम बंगाल के अवदलपुर थाना मध्यमग्राम दमदम एयरपोर्ट कोलकाता हाल पता,(टेकुआरी महुआदोहर पोस्ट बचरा ,बभनी सोनभद्र) गांव निवासी युवक से कथित पश्चिम बंगाल निवासी युवती वर्तमान पता सुरभि गली हास्टल एन /256,A, मेवादा शिवम अपार्टमेंट न्यू कालोनी ककरमुत्ता के पास वाराणसी में रह रही युवती ने पत्र के माध्यम से बताया बभनी क्षेत्र निवासी दिनेश कुमार पुत्र सुखलाल से फेसबुक के जरिए वर्ष 2019 में सम्पर्क होने के बाद प्यार हुआ और फिर शादी के लिए राजी हो गए। फोन कर उसने बभनी सोनभद्र बुलाने पर मुलाकात के लिए पहुंच गई।
दोनों साथ में युवक के घर ही पति-पत्नी के रूप में रहने लगे। दोनों एक माह बाद कमाने बैंगलोर चले गये और एक होटल में काम करने लगे जहां उसने युवती के माता-पिता का मोबाइल नंबर फोन से डिलीट कर दिया। कथित इस दौरान शादी का झांसा देकर युवक शारीरिक शोषण करता रहा जब उसे माहवारी रुकने की शिकायत की तो दवा न खाने पर प्रार्थिनी को मारता-पीटता था। इस दौरान वर्ष 2022 में वह काम के सिलसिले में विदेश चला गया और उसे अपने गांव बभनी टेकुआरी महुआदोहर जाने के लिए कहा। किसी तरह वह अपने माता-पिता को बुलाकर उसके गांव चली गई जहां वह पत्नी के तौर पर रहने लगी। वर्ष 2024 में जब वह गांव वापस आया तब भी साथ में रहते थे लेकिन तब भी वह शादी से इनकार करता रहा।
उसे कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया एवं हत्या करने की धमकी देकर मारपीट कर फर्जी नोटरी तैयार कराया है। युवती का गंदा वीडियो बनाकर रखा है जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता रहा इस कारण वह लोक -लाज के डर से सब सहन करती रही। बीते सितंबर माह में 10 बजे के करीब जब युवती ने कहा की चार-पांच वर्षों से साथ रह रही हूं और शादी का झांसा देकर यौन शौषण कर रहे हो और मेरे जिंदगी बर्बाद कर दिये और शादी न करने पर शिकायत की बात कही तो दिनेश कुमार, सुखलाल पुत्र अज्ञात व अनिल कुमार सुखलाल, रुसुम देवी पत्नी अनील कुमार मिलकर उसे मारने -पीटने लगे।
यहां तक कि उसका सोने की अंगुठी, सिकुड़ी, कान की बाली छिन और अन्य लोगों से मिलकर जबरन 10 मोटे पन्ने पर हस्ताक्षर करवा लिया और मारपीट कर भगा दिया। उसी दिन थाने पर शिकायत बाद कोई कार्रवाई नहीं हुआ सिर्फ आश्वासन मिला। फिर युवक ने युवती के गुगल पे में करीब 2 खाख 50 हज़ार लाख रुपये देकर शांत रहने को कहा नहीं तो हत्या करवा देने की बात कही। युवती ने जान को खतरा बताते हुए पुलिस महानिदेशक लखनऊ, उपमहानिरीक्षक वाराणसी जोन, मुख्यमंत्री एवं महिला आयोग उत्तर प्रदेश सरकार को रजिस्टर्ड पत्र भेज प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर न्याय दिलाने की मांग की है। बभनी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर कार्यवाई की जाएगी।