Sonbhadra News: चार वाहनों की जबरदस्त टक्कर, एक ट्रक पलटी, दूसरी कोयला लोडेड ट्रक में लगी आग.

Story By: उमेश कुमार सिंह, रेणुकूट।
सोनभद्र।
पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट-शक्तिनगर मार्ग पर वनदेवी मंदिर के आगे शनिवार की भोर में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक ट्रक का केबिन जलकर राख हो गया, ट्रक में आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस तत्काल राहत और बचाव कार्य में जुट गई।

जिससे दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हो सकीl पिपरी थाने के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार की भोर में अनपरा की ओर से आ रही कोयला लदी एक ट्रक की रेणुकूट की ओर से जा रही खाली ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में कोयला लदी ट्रक पलट गई।

इस हादसे के कुछ देर बाद अनपरा की ओर से ही आ रही कोयला लदी दूसरी ट्रक से रेणुकूट से जा रही एक बोलेरो से टक्कर हुई। टक्कर के बाद बोलेरो का चालक अपना वाहन लेकर भाग खड़ा हुआ और कोयला लदी ट्रक के इंजन में आग लग गई और वह जलने लगी। कोयला लदी ट्रक का चालक वाहन से कूद कर भाग गया और अपनी जान बचाई सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।

हिंडाल्को के फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया, फायर ब्रिगेड ने ट्रक के इंजन में लगी आग को बुझाया। जिससे ट्रक का सिर्फ केबिन जल पाया और उसे पर लदा कोयला बच गया। पुलिस की तत्परता से बड़ी जनहानि भी नहीं हुई। वहीं पुलिस ने क्रेन बुलाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को एक तरफ हटाया, जिदके बाद आवागमन भी सुचारू रूप से बहाल हो गया।