Sonbhadra News: मजदूरी कराने ले जाये जा रहे चार नाबालिक बच्चों का किया गया रेस्क्यू, आरोपी भी चढ़े पुलिस के हत्थे.

Story By: उमेश कुमार सिंह, दुद्धी।
सोनभद्र।
दुद्धी थाना अतंर्गत कस्बा क्षेत्र में चार नाबालिक बच्चों को कुछ संदिग्ध लोगों द्वारा मजदूरी कराने के मकसद से हैदराबाद ले जाया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही दुद्धी थाना पुलिस द्वारा सभी बच्चों को और ले जाने वाले आरोपी व्यक्तियों को रोका गया। जिसकी सूचना जिला बाल संरक्षण अधिकारी एवं थाना मानव तस्करी रोधी को दिया गया। जिसके बाद जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई को निर्देशित किया गया।

बिना देर किए जिला बाल संरक्षण इकाई व थाना मानव तस्करी रोधी टीम द्वारा तत्काल दुद्धी थाने कस्बा पहुंचकर विधिक कार्यवाही करते हुए सभी नाबालिक बच्चों को बाल कल्याण समिति सोनभद्र के पास ले जाया गया। ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि यदि इस तरह की घटना संबंधित सूचना प्राप्त होती हैं तो तत्काल सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर दिया जा सकता है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाता है।

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अखिल देव नारायण पांडेय ने रेस्कयू किये हुए बच्चों की बाबत बताया कि दुद्धी थाने इलाके से मज़दूरी के लिए ले जाये जा रहे बच्चों का रेस्क्यू कर आरोपी के चंगुल से बच्चों को मुक्त कराया गया। उन्होंने बताया कि चार बच्चों को मजदूर करने के लिए हैदराबाद ले जाया जा रहा था। जिन्हें दुद्धी थाना और एएसडीयू-डीसीपीयू के आपसी समन्वय से रोका गया और बाल को बाल कल्याण समिति के समझ प्रस्तुत किया गया है। बच्चों के बारे में उचित निर्णय लिया जा रहा है की बच्चों से श्रम ना कराया जाये।