Chandauli News: पंखे की कुंडी से लटकर विवाहिता ने दी जान, दो वर्ष पूर्व हुआ था प्रेम विवाह, घटना से इलाके में सनसनी.

Story By: अरविन्द कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में मंगलवार की देर रात पंखे के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर विवाहिता ने फंदे से झूलकर जान दे दी। घटना से पुरे गांव में सनसनी फैल गई। बताते चले कि सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर निवासी दीपक दूबे की 23 वर्षीया पुत्री अर्पिता दूबे ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व सैयदराजा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी संतोष पाण्डेय के पुत्र अभिषेक पाण्डेय 26 वर्ष के साथ प्रेम विवाह किया था। जिसे करीब आठ माह का पुत्र भी था। ग्रामीणों के अनुसार प्रेम विवाह के चलते अक्सर अनबन बनी रहती थी ।

जिसे लेकर दोनों में कहासुनी आम बात थी। इसकी वजह से विवाहिता ने कदम उठाने की चर्चा रही। इस सम्बंध में मृतका के पिता दीपक दूबे ने अभी तक ससुराल पक्ष के विरूद्ध कार्यवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही तहरीर देने की बात कही। पुलिस के मुताबिक अब पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। मामले में लिखित तहरीर का इंतजार है। वैसे घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाज़ार गर्म रहा ।