Sonbhadra News: अनियंत्रित बस ने ट्रक में मारी पीछे से जोरदार टक्कर, ड्राइवर और कंडक्टर सहित यात्री चोटिल.
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जवारीडार में वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी। बस में सवार ड्राइवर और कंडक्टर सहित आधा दर्जन यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। जिन्हें टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से सीएचसी चोपन भेजवाया गया। जहां इलाज़ के बाद छुट्टी दे दी गई।
बता दे कि जीरो रोड डिपो प्रयागराज की शताब्दी एसी रोडवेज बस प्रयागराज से शक्तिनगर के लिए जा रही थी तभी वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग क्षेत्र के जवारीडार से पहले शुक्रवार की भोर में अनियंत्रित होकर जा रही ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बस चालक अनिल कुमार गुप्ता (42) पुत्र लाले कुमार गुप्ता निवासी मेजा, प्रयागराज और बस कंडक्टर लल्लन कुमार (45) पुत्र कुंडली प्रसाद घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही चोपन थाने में तैनात उप निरीक्षक रविंद्र नाथ पांडे अपनी पुलिस टीम के साथ और हाईवे पेट्रोलिंग अधिकारी शिवम द्विवेदी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बस चालक और कंडक्टर को एसीपी टोल प्लाजा की एंबुलेंस द्वारा सीएचसी चोपन भेज दिया गया। जहां पर प्राथमिक इलाज़ के बाद घायलों को छूट्टी दे दी गई।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बस पर सवार ड्राइवर और कंडक्टर सहित कुल 10 यात्री सवार थे। जिसमें चार यात्रियों को भी मामूली चोट आई है। किरान बुलाकर बाधित रोड को सुचारू रूप से आवागमन के लिए चालू कराया गया