उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़प्रयागराजबिहारमध्यप्रदेशमहाराष्ट्रराज्यराष्ट्रीय

Chandauli News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अब 30 दिसम्बर तक चलेगी मुजफ्फरपुर से पुणे तक चलने वाली 05289 अप व 05290 डाउन स्पेशल ट्रेन.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।  

चंदौली। दीपावली एवं छठ पूजा में यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे द्वारा कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। साथ कुछ ऐसी भी ट्रेनें हैं जिनका परिचालन बढ़ाया बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में हाजीपुर, पाटलिपुत्र के रास्ते मुजफ्फरपुर और पुणे के मध्य चलायी जा रही 05289/05290 मुजफ्फरपुर-पुणे-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 9-9 फेरे को बढ़ाया गया है। अब इस ट्रेन का परिचालन 30 दिसंबर, 2024 तक किया जाएगा। गाड़ी संख्या 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल विस्तारित अवधि के साथ 02.11.2024 से 28.12.2024 तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से 21.15 बजे खुलकर हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर के रास्ते सोमवार को 05.35 बजे पुणे पहुंचेगी।

डीडीयू जंक्शन
डीडीयू जंक्शन

इसी तरह गाड़ी संख्या 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल विस्तारित अवधि के साथ दिनांक 04.11.2024 से 30.12.2024 तक प्रत्येक सोमवार को पुणे से 06.30 बजे खुलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते मंगलवार को 15.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर और पुणे के बीच हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड एवं हडपसर स्टेशनों पर रुकती है। इस ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, तृतीय इकोनॉमी वातानुकूलित श्रेणी के 14 कोच लगाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!