Sonbhadra News: बल्कर-पीकअप की टक्कर में एक की मौत, पांच अन्य घायल.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा-बीजपुर मार्ग पर बिजली सब स्टेशन के पास रविवार की देर रात बल्कर और पीकअप में साइड से टक्कर हो गईं। जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात बीजपुर से म्योरपुर की तरफ जा रही 22 चक्का बल्कर तथा म्योरपुर से बीजपुर की तरफ जा रही पीकअप से नधिरा बिजली सब स्टेशन के पास साइड से टक्कर हो गया।

टक्कर इतनी तेज़ थी कि पीकअप पर सवार रामबाबू 25 पुत्र कृष्णा निवासी राजमिलान टोला मैनहवां थाना बीजपुर की मौत हो गई। वहीं पांच लोग अंजनी कुमार पुत्र राम प्रताप, श्याम लाल पुत्र शंखलाल, अमरधारी पुत्र करीमन, रामरतन पुत्र बाबूराम तथा बबलू पुत्र राम लल्लू निवासी राजमिलान थाना बीजपुर घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को तत्काल ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर भिजवा दिया। पुलिस दुर्घटना ग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटवा कर थाने ले आये। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि बिजली सब स्टेशन के पास बल्कर और पीक अप में टक्कर हुआ है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पांच घायल हुए हैं, सभी घायलों को सीएचसी म्योरपुर भिजवा गया है। आगे कि कार्रवाई की जा रही है।