Chandauli News: निजी अस्पताल से नवजात बच्चे की खरीद फरोख्त के मामले ने पकड़ा तूल, बाबतपुर एयरपोर्ट से महिला से दुधमुंहा बच्चा हुआ था बरामद.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर स्थित एक निजी अस्पताल से नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त से जुड़े मामले पर मुग़लसराय कोतवाली पुलिस के कान खड़े हो गए हैं। एसपी आदित्य लांग्हे ने इसकी जांच करने का निर्देश दिया है। मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर स्थित केबी हास्पिटल का संचालक डॉ जमील खान वाराणसी पुलिस की हिरासत में है। डाक्टर ने महिला को 50 हजार में दुधमुंहे बच्चे को बेचा था। जिसे वाराणसी एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया।
मानव तस्करी से जुड़ा यह सनसनीखेज मामला के तार केबी हास्पिटल से का संचालक एक सपा नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर फूलपुर की पुलिस ने महिला निधी सिंह को छह दिन के दुधमुंहे बच्चे के साथ पकड़ी गई। इसके साथ उसका साथी अशोक पटेल को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के कड़ाई से पूछताछ पर दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।बताया कि यह बच्चा मुगलसराय क्षेत्र के दुलहीपुर स्थित केबी हास्पिटल से पचास हजार रुपये में खरीदा है। अस्पताल के संचालक डॉ जमील खान के मार्फत बच्चा विक्री का सौदा तय हुआ। जमील ने 19 अगस्त को महिला निधी सिंह को फोन कर बताया कि एक बच्चा है। जिसकी कीमत 50 हजार रुपये है। महिला ने बच्चे को खरीदने के लिए तैयार हो गई।
महिला बच्चे को बेंगलुरु में एक दंपति को बच्चा बेचना था। बच्चों की तस्करी से जुड़ा सनसनीखेज मामला सामने आने पर पुलिस सक्रिय हो गई। फुलपुर पुलिस ने डॉ जमील को गिरफ्तार कर लिया। डॉ जमील से कड़ाई से पूछताछ में बच्चे की खरीद-फरोख्त में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया। पुलिस के पूछताछ बताया कि यह बच्चा 17 अगस्त को उसके अस्पताल में पैदा हुआ। बच्चे के मां की रजामंदी के बाद ही अशोक पटेल और निधी सिंह को बेचा गया। पुलिस ने डॉ जमील के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
मामले का खुलासा होने पर कोतवाली पुलिस के कान खड़े हो गए। चर्चाओं के अनुसार यह पहला अवसर नहीं है। गरीब मजबूर महिला अस्पताल में इलाज कराने आते है। जिनके पास पैसा नहीं होने पर उनके सामने अस्पताल प्रबंधन ऐसा प्रस्ताव रख दिया जाता है। सूत्रों का कहना है कि जांच के दायरे में और भी अस्पताल आ सकते है। इस बाबत मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने कहा कि संदिग्ध अस्पतालों की जांच-पड़ताल किया जा रहा है।