Sonbhadra News: एलपीजी सिलेंडर लदे पिकअप वाहन को ट्रक ने मारा टक्कर, सड़क पर बिखरे सिलेंडर, तीन घायल, एक की हालत गंभीर.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के प्रितनगर में उस समय स्थानीय लोगों में हड़कंप की स्थिति बन गई जब सिलेंडर से भरी भारत गैस की वाहन दुर्घटना की शिकार हो गई। जिससे वाहन में लदा सिलेंडर चारों तरफ बिखर गया और वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। अफरा तफरी के माहौल में वाहन में सवार तीनों युवकों को बाहर निकाला गया। हादसे में तीनों युवकों को चोट आई।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चोपन सीएचसी सेंटर भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज़ के बाद एक मरीज़ को जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया। डॉक्टर मनोज सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल में इंजर्ड तीन मरीज आये थे जिनमें से एक कि हालात काफी गम्भीर है मरीज के सर में ज्यादा चोट आई है और अन्य जगहों पर भी चोट लगी है।

प्राथमिक इलाज़ के बाद मरीज खेसारी लाल पुत्र भगवानदास को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है और दो अन्य घायलों शमशाद पुत्र सहाबुद्दीन व अभय कुमार पुत्र राजेश को छुट्टी दे दी गई। वही घटना के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सिलेंडर को एक तरफ सुरक्षित रखवा दिया है।