उत्तर प्रदेशपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र

Sonbhadra News: जाम की झाम से निपटने की तैयारी, मास्टर प्लान तैयार करने की कवायद हुई तेज.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।

सोनभद्र।

वाराणसी-शक्तिनगर एनएच मार्ग पर अक्सर लगने वाले जाम को देखते हुए जिला प्रशासन ने मास्टर प्लान तैयार करने की कवायद तेज कर दी है। जिसको लेकर डीएम-एसपी ने लगातार रेनुकोट हाथीनाला में जाम के झाम को देखते हुए विभिन्न परियोजना के अधिकारियों संग की महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कम्पनियों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जाम की समस्या का सुव्यवस्थित ढंग से निदान किया जाना आवश्यक हैं।

कम्पनियों से लोडिंग करने वाली 7 वर्ष पुरानी गाड़ियों प्रयोग न किया जाये, हाथीनाला से रेणुकूट के बीच में तीन ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाये। जहां पर दुर्घटना की अधिक संभावना हो वहां पर रिकवरी वैन खड़ी करायी जाये। रिकवरी वैन की व्यवस्था एनटीपीसी द्वारा 15 से 20 दिनों के अन्दर कर ली जाये, जिससे दुर्घटना होने पर या रास्ते में गाड़ी खराब होने पर तत्काल गाड़ी को रिकवरी वैन के माध्यम से हटाया जा सके। सभी कम्पनियां यह सुनिश्चित करें कि उनके यहां गाड़ियों पर लोडिंग निर्धारित वजन के अनुरूप की जाये, लोडिंग होने के बाद गाड़ियों का वजन अवश्य कराया जाये।

निर्धारित वजन से अधिक लोडिंग होने पर सम्बन्धित गाड़ी मालिक के खिलाफ कार्यवाही की जाये। इस दौरान उन्होंने एनएच के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि हाथीनाला से शक्तिनगर तक सड़कों पर जो भी गढ्ढे हैं, उसे एक सप्ताह के अन्दर भरने की कार्यवाही की जाये। सड़कों के किनारे अधिक दुर्घटना वाले स्थलों पर साईनेज बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें। सड़क के किनारे पटरियों की मरम्मत का कार्य भी सुनिश्चित कराया जाये। ढाबे-होटल के किनारे खड़े होने वाले गाड़ियों के लिए पटरी बनायी जाये।

यह भी सुनिश्चित किया जाये कि सायं 5 बजे से 8 बजे तक रेणुकूट मार्केट में भारी वाहनों का प्रवेश कम किया जाये, जिससे कि जाम की समस्या से निजात मिले सकें। सड़क के किनारे कूड़ा, फ्लाई ऐस गिरा हुआ पाया जाता है, तो एनटीपीसी व अन्य सम्बन्धित कम्पनियां उसे हटवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगें। जिससे कि सड़कों पर कूड़ा व फ्लाई ऐस इकठ्ठा न होने पायें। सड़क के किनारे फ्लाई ऐस गिराते समय यदि कोई वाहन दिखायी पड़ता है, तो गाड़ी स्वामी के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये।

उन्होंने कहा कि ओवर लोडिंग, प्रदूषण नियंत्रण पर रोक लगाने हेतु पुलिस विभाग, परिवहन विभाग व प्रदूषण विभाग मिलकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करें, कम्पनियों से सम्बन्धित वाहन अपने-अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा कराये। इसके लिए वाहन कम्पनियां पार्किंग की व्यवस्था करें, जिससे कि जाम की समस्या से निजात मिल सकें। इसके पूर्व जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हाथीनाला से शक्तिनगर तक दुर्घटना वाले संभावित स्थलों का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एनएच के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़कों पर पड़ने वाले गढ्ढों की तत्काल मरम्मत की जाये।

इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने वन देवी मंदिर के पास अधिक दुर्घटना वाले स्थल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि वन देवी मंदिर व उसके पास बैरेकेटिंग की व्यवस्था की जाये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वन देवी मंदिर के पास अस्थायी पुलिस चैकी स्थापित की जायेगी और पुलिस चैकी के पास एक क्रेन भी उपलब्ध रहेगा। जो किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर तत्काल वाहन के रिकवरी करने का कार्य करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!