Sonbhadra News: रेलवे पटरी किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला क्षत-विक्षत शव, जांच में जुटी पुलिस.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के वैष्णो मंदिर के पास स्थित बग्घानाला रेलवे ओवर ब्रिज की रेलवे पटरी पर संदिग्ध परिस्थितियों मे अधेड़ का शव मिला। क्षत-विक्षत शव मिलने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना रविवार 3 बजे भोर की बताई जा रही है।

गुज़र रहे ट्रेन के ड्राइवर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस घण्टों शव की शिनाख्त में जुटी रही, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी।घटनास्थल पर मौजूद चोपन रेलवे पुलिस के एएसआई निरंजन मिश्रा ने बताया कि रविवार की भोर करीब 3:00 बजे एक रेलवे ड्राइवर द्वारा चोपन रेलवे स्टेशन कंट्रोल रूम को रेलवे पटरी किनारे एक व्यक्ति के शव दिखाई देने की सूचना दी गई।

जिस पर मौके पर पहुंचकर डाला पुलिस चौकी को जानकारी दी गई। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची डाला पुलिस चौकी द्वारा शव की पहचान आस पास के लोगों से करते हुए शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।