उत्तर प्रदेशपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र
Sonbhadra News: ऐतिहातन जारी किया गया गाइडलाइन, 2×660 ओबरा सी के नव-निर्मित ऐश वाटर रिर्सकुलेशन सिस्टम का हो रहा कार्य.

Story By: विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र।
2×660 ओबरा सी निर्माणाधीन तापीय परियोजना का अंतिम चरण चल रहा है। जिसको लेकर कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। इसी सिलसिले में अधिशासी अभियन्ता ओबरा ‘सी’ तापीय परियोजना ओबरा-सोनभद्र द्वारा एक गाइडलाइंस जारी की गई है। उन्होंने लेटर जारी करते हुए कहा कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि 2×660 मेगावाट ओबरा ‘सी’ तापीय परियोजना से ग्राम चकारी में नव-निर्मित ऐश वाटर रिर्सकुलेशन सिस्टम तक बिछायी गयी। 11 के0वी0 के 2 कार्य इलेक्ट्रीक लाइन का कार्य कराया जायेगा।
अतः आप सभी ग्राम एवं क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि उक्त लाइनों से दूरी बनाकर रहें, जिससे कि किसी भी प्रकार की सम्भावित दुर्घटना से बचा जा सके।