Sonbhadra By: हाइवे पर चक्काजाम करने के मामले में मृतका के माता-पिता सहित 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज.

Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मझिगवां मिश्र गांव में बीते दिनों आग की चपेट में आकर गंभीर रुप से झुलसी महिला की उपचार के दौरान वाराणसी में हुई मौत के बाद पुलिस पर पैसा लेकर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल के सामने वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे पर बीते सोमवार को चक्काजाम करने के मामले में पुलिस ने मृतका के माता-पिता सहित 17 नामजद व 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सदर कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र राय ने बताया कि महिला की हुई मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल के सामने वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे पर चक्काजाम कर दिया था। इससे हाइवे पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया था। जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों सहित उनके तिमारदारों के अलावा एंबुलेंस, यात्री बस, स्कूली बच्चों आदि को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद किसी प्रकार से चक्काजाम समाप्त कराया गया। बताया कि सड़क जाम करने वाले खुशहाल देव पांडेय पुत्र यज्ञ देव पांडेय सहित राधिका देवी पत्नी खुशहाल देव पाण्डेय, आदर्श देव पांडेय पुत्र खुशहाल देव पांडेय, आलोक देव पांडेय पुत्र खुशहाल देव पांडेय निवासी पूरब मोहाल अम्बेडकर नगर थाना राबर्ट्सगंज, श्रीकान्त तिवारी पुत्र सियाराम तिवारी निवासी भुड़कुड़ा थाना शाहगंज, उमाकान्त तिवारी पुत्र सियाराम तिवारी निवासी भुड्कुड़ा, वरुण तिवारी पुत्र उमाकान्त तिवारी निवासी भुड़कुड़ा, गिरिश देव पांडेय पुत्र तीरथ देव पांडेय निवासी बुडहर, विशाल देव पांडेय पुत्र दरोगा पांडेय निवासी बुडहर, वन्दना दूबे पत्नी श्रीकान्त तिवारी निवासी भुड़कुडा, यादवेन्द्र शुक्ला पुत्र परशुराम शुक्ला निवासी खड़देउर, गौरव गुप्ता निवासी पूरब मोहाल, कामेश्वर शुक्ला निवासी पटवध, पारस देव पाण्डेय पुत्र रामनरायन पांडेय निवासी नौडीहा, अंश जायसवाल निवासी पूरब मोहाल सहित 10 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।