उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र
Sonbhadra Breaking: संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला युवक का शव, मचा हड़कंप.

Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
- संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मृत मिला युवक का शव
- युवक जब काफी देर से खटकटाने पर भी कमरे से बाहर नहीं निकला तो लोगों ने शक के आधार पर कमरे का दरवाजा तोड़ा
- कमरे में घुसते ही मृत अवस्था में पड़ा युवक का शव देखकर लोगों में मचा हड़कंप

- मृतक राजेश यादव (40) 2 साल से किराए पर कमरा लेकर परिवार के साथ रहता था
- ओबरा नगर पंचायत में सफाई नायक के पद पर तैनात था मृतक राजेश
- हाल-फिलहाल में मृतक काफी दिन से अकेले रहकर करता था गुजर बसर

- घटना की सूचना माकान मालिक द्वारा मृतक के परिजनों को दे दी गईं है
- ओबरा थाना क्षेत्र के अग्रवाल नगर वार्ड 18 मामला।