Sonbhadra News: डायरिया फैलने से तीन की मौत, मचाया हड़कंप, कैम्प लगाकर किया गया दवा का वितरण.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
चतरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भीखमपुर गांव में बीते तो 3 दिन से डायरिया फैलने से तीन लोगों के मौत की खबर ने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया। मिली जानकारी के अनुसार अंजलि (13) पुत्री गोविंद, फूलन देवी, नरेश (65) पुत्र निरंजन तीनों की मौत डायरिया से हो गई है। इधर डायरिया फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य महकमा बीते दो दिन से गांव में कैंप कर डायरिया पीड़ित मरीजों का उपचार , गांव में साफ सफाई, बासी भोजन न करने की सलाह, उबाल कर पानी पीने, दवा वितरण का कार्य किया गया।

वही गांव के बंधुई 60 वर्ष पुत्र गुलाब, ममता 12 वर्ष पुत्री बेचन, कुसुम 21 वर्ष पुत्री नंदू शंभू का 5 साल का पुत्र, चांदनी 32 वर्ष पत्नी रामचंद्र, सत्यम 3 वर्ष बीमार चल रहे हैं जिनका इलाज चल रहा है। डिप्टी सीएमओ नगवा चतरा के नोडल प्रभारी डॉक्टर कीर्ति आजाद बिंद और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा के डॉक्टर शुभम त्रिपाठी आज भीखमपुर गांव जाकर ग्रामीणों को पानी उबाल कर पीने की सलाह देते हुए 20 लीटर पानी में एक क्लोरीन का टैबलेट डालकर ही पानी का प्रयोग करें बताया।

5 क्लोरीन, जिंक ,मेट्रोजिल आदि दवाओं का वितरण किया। ग्रामीणों को बताया कि अगर कोई समस्या आती है तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर तत्काल संपर्क कर 108 नंबर एंबुलेंस को सूचित करें। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव में कैंप कर निगरानी कर रही है। वहीं ब्लॉक से लगभग तीन दर्जन से ऊपर सफाई कर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गांव के साफ सफाई में लगी हुई है ।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंटी लारवा दवा का छिड़काव भी कराया है। चतरा वीडियो लालजी शुक्ला, एडीओ पंचायत व सेक्रेटरी भी मौके पर पहुंचे और साफ सफाई हेतु निर्देशित किया।