Sonbhadra News: सवारियों से भरी डगामार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी, गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन यात्री जिला अस्पताल रेफर.
Story By: विकास हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
ओबरा थाना क्षेत्र के पनारी ग्राम के फफराकुण्ड में उस समय हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। जब सवारियों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई और सवारी सहित 40 फीट गहरी खाई में पिकअप वाहन जा गिरी। घटना में वाहन में सवार दर्ज़न भर यात्री घायल हुए जिन्हें अफरा तफरी के माहौल में प्राथमिक इलाज़ के लिए एम्बुलेंस और निजी वाहन से CHC चोपन भेजा गया।
जहां प्राथमिक इलाज़ के बाद फूल कुमारी (15) पुत्री राम चरण, अरविंद (8) पुत्र रामदास, सोनम (24) पत्नी राजेश, रामरीत (31) पुत्र रामप्रसाद, जिरमनिया (40) पत्नी अनंत लाल, मंगली (20) पुत्री हीरा सिंह, लीलावती (17) पुत्री बसंत की गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार ओबरा रजनीश यादव CHC चोपन पहुंचकर घायलों का हाल जाना। नायब तहसीलदार रजनीश यादव ने बताया कि घटना ओबरा डेम के पास फफराकुण्ड की है। पिकअप में सवार होकर लोग ओबरा नगर में बाजार के लिए जा रहे थे। वाहन घटना की शिकार हो गई। जिसमे कुछ लोग चोटिल हो गए।
घटना की सूचना पाते ही मौके से सीएचसी चोपन इलाज़ के लिए लाया गया। कुछ लोगों को बेहतर इलाज़ के लिए रेफर किया गया है। गनीमत रही कि कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है। सभी घायलों को हाथ पैर और सर में चोट आई है।