Sonbhadra News: डीसीएम वाहन ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, एक कि मौत, एक घायल.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
बभनी थाना क्षेत्र के शीशटोला छत्तीसगढ़ बार्डर पर रविवार की शाम डीसीएम वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायल युवकों को तत्काल CHC बभनी भेजा गया। जहां पर मौजूद डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज़ चल रहा है।
वही अस्पताल से प्राप्त मेमो के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जूट गई। जानकारी के अनुसार राहुल (18) पुत्र प्रदीप कुमार कुशवाहा एवं आशीष कुमार (19) पुत्र सीताराम निवासी सरना थाना रघुनाथ नगर छत्तीसगढ़ को डीसीएम वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दूर जा गिरे। आस पास के लोग डीसीएम वाहन का नंबर नोट कर पुलिस को बताया और पुलिस ने वाहन को पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया।
जबकि एम्बुलेंस और पीआरबी 112 को सूचना देकर दोनों घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भेजा गया। जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। जबकि आशीष का उपचार चल रहा है। घायल आशीष ने बताया कि दोनों लोग घर से दोपहर में मोबाइल बनवाने के लिए चपकी आये थे। मोबाइल बनवाकर अपने घर जा रहे थे। शीशटोला के पास बलंगी छत्तीसगढ़ की ओर से आ रही डीसीएम ट्रक ने टक्कर मार दी और दूर जा गिरे।
मृतक राहुल के पिता प्रदीप कुशवाहा ने बताया कि हम लोग खेत में धान की कटाई करने गए थे। कब यह घर से निकला पता ही नहीं चला। बताया कि राहुल माता-पिता का घर का इकलौता चिराग था, दो छोटी बहनें हैं। बेटे की मौत की घटना से मां-बाप को झकझोर कर रख दिया। मां शांति देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। अस्पताल से मेमो प्राप्त होने के बाद पुलिस कारवाई में जूट गई है। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि डीसीएम वाहन पकड़ा गयी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।