उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिक
Chandauli News: मॉक ड्रिल कर परखी गई ट्रेन दुर्घटना के समय त्वरित राहत की तैयारी.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अति शीघ्र दुर्घटना राहत की तैयारी का जायजा लेने हेतु मंगलवार को एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसके तहत दुर्घटना के समय राहत टीम की बचाव कार्य हेतु अति शीघ्र तैयारी देखी गई। मॉक ड्रिल के क्रम में लगभग शाम 4:00 बजे दुर्घटना का सायरन बजाया गया।

डीडीयू से दिल्ली छोर वाले डीडीयू जक्शन यार्ड में रेल डिब्बा बेपटरी होने की सूचना पर तुरंत एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन तथा एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल व्हीकल के साथ राहत टीम को बुलाया गया।

सूचना पर संबंधित सभी टीमों के द्वारा त्वरित प्रतिक्रिया की गई। एआरटी, एआरएमवी एआरटी, एआरएमवी के साथ रेलवे की राहत टीम निर्धारित अवधि में घटनास्थल पर पहुंचने को लेकर पूरी तरह तैयार पाई गई।