Chandauli News: एसपी ने थाना दिवस में सुनी फरियादियों की समस्याएं, थानाध्यक्ष को दिए निर्देश.

Story By: अजीत जायसवाल, बबुरी।
चंदौली। शनिवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांघे ने बबुरी थाने पर आयोजित थाना दिवस पर पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बबुरी थाने पर आयोजित थाना थाना दिवश पर लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे। जहां पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने एक-एक फरियादी से उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। पुलिस अधीक्षक ने सभी मामलों की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए तथा सभी मामलों की निष्पक्षता और तत्परता से जांच करने को कहा। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि फरियादियों को त्वरित न्याय मिले और उनकी शिकायतों का समाधान जल्द से जल्द किया जाए। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने बबुरी थानाध्यक्ष को आदेशित करते हुए कहा कि वे नियमित रूप से जनता से संवाद करें और उनकी समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करें। ताकि कानून-व्यवस्था बेहतर बनी रहे और लोगों का पुलिस पर विश्वास बढ़े। साथ ही उन्होंने फरियादियों को आश्वस्त किया कि पुलिस हर संभव मदद के लिए तैयार है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान बबुरी थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय, उपनिरिक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।