Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थितियों में देर रात कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जल कर खाक.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
शाहगंज बाजार के श्री संकटमोचन तिराहा पर स्थित नेहा साड़ी सेंटर के प्रतिष्ठान में बीती रात भीषण आग लग गई जिससे दुकान में रखालाखों रुपए का सामान जलकर खाख हो गया। हादसे में दुकान का भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

बताया जा रहा है कि बुधवार की रात दुकान बंद करके दुकानदार रोज की भांति अपने घर चला गया था। इसके बाद रात लगभग 10 बजे दुकान में से अचानक धुआं और आग की लपेट निकलता देख राहगीर और आस पास-के लोग इकट्ठा हो गए। इस मंजर को देख लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि दुकानदार एवं फायर ब्रिगेड के आते-आते दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

अंदेशा लगाया जा रहा है कि उक्त दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट के चलते शायद आग लगी होगी। दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान के अलावा लाखों रुपए के कपड़े एवं फर्नीचर जल कर राख हो गया है। हादसे के बाद दुकानदार पर चिंता की साफ लकीर देखने को मिली।