Sonbhadra News: सीएम के संभावित जनपद दौरे को लेकर उच्चाधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा.

Story By: अनुज कुमार, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारी तेज हो गई है। एक सितंबर को लोढ़ी स्थित संत कीनाराम पीजी काॅलेज के मैदान में सीएम का आगमन होना है। इसके मद्देनजर एक तरफ हेलीपैड का काम जोरों पर है तो दूसरी ओर कॉलेज तक जाने वाली सड़क के गड्ढे भरने में भी जिम्मेदार युद्धस्तर पर लगे हुए हैं।

सफाई कर्मचारियों की टीम लगाकर कार्यक्रम स्थल व आसपास साफ-सफाई कराई जा रही है।
कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक मुख्यमंत्री एक सितंबर को यहां संत कीनाराम की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह एक सभा को भी संबोधित करेंगे। हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय से अभी इसकी अधिकृत सूचना अभी जारी नहीं हुई है

लेकिन प्रशासन ने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है। डीएम बद्रीनाथ सिंन्ह, एसपी डॉ यशवीर सिंन्ह सहित अन्य अफसरों ने कॉलेज पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए थे।