Sonbhadra News: बंधी में नहाने गयी दो मासूम बच्चियां डूबी, एक बच्ची की मौके पर हुई मौत.

Story By: विकास हलचल, क्राइम ब्यूरो।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के चुन्डापहरी स्थित बंधी में नहाने गयी दो मासूम बच्चियां बंधी में अचानक डूब गई। जिससे एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्ची की हालत की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में भर्ती काया गया है। नहाने के दौरान अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में समा जाने से हादसा हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार प्रियांशु कुमारी (6) पुत्री राम प्रताप निवासी कोटा टोला गौराही अपने सगी मौसी बृजपतिया पत्नी स्व0 राजबली के साथ पास के ही गांव चुंडापहरी में एक दिन पहले आई थी और आज रविवार को प्रियांशु, सुभाष, सविता एवं अन्य गांव के बच्चों के साथ नजदीक में ही बने चुन्डापहरी स्थित बंधी में स्नान करने गई थी। स्नान करते-करते अचानक प्रियांशु कुमारी और सविता का पानी में पैर फिसल गया और दोनों बंधी में डूब गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पास में मौजूद चरवाहों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों को पानी से बाहर निकाला। तब तक प्रियांशु कुमारी (6) पुत्री रामप्रताप मौत हो चुकी थी।

वही सविता (5) पुत्री राजबली अचेत हो गई। मृत बच्ची के बड़े पिता रामसकल ने बताया घटना की जानकारी होते ही हम लोग भागे-भागे मौके पर पहुंचे तब तक बच्ची की मृत्यु हो चुकी थी और सविता (5) पुत्री राजबली के पेट में पानी चले जाने से गम्भीर थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। वही एंबुलेंस की सहायता से सविता को गंभीर देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेजवाया गया।