Chandauli News: वाराणसी से औरवाटांड घूमने आये बाइक सवार तीन दोस्त नील गाय से टकराये, एक युवक की मौत, दो हालत गंभीर.
Story By: अशोक जायसवाल, नौगढ़।
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के लौआरी गांव के पास नौगढ़ चकिया मुख्य मार्ग पर लौवारी गांव के पास नील गाय से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार अन्य दो युवक घायल हो गए। जिनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीनो युवक औरवाटांड जल प्रपात घूमकर वापस लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार वाराणसी जनपद के दुर्गा कुंड निवासी हेमंत चौरसिया अपने साथी सत्यम बिन्द निवासी कतुआपुरा वाराणसी और सागर पटेल फत्तेपुर थाना अदलहात जिला मिर्जापुर के साथ रविवार की सुबह नौगढ़ के औरवाटाड़ जलप्रपात घूमने आये थे। तीनो दोस्त रविवार की शाम लतीफ शाह जा रहे थे। इस दौरान नौगढ़ चकिया मुख्य मार्ग पर लौवारी गांव के पास अचानक सड़क पर नील गाय आ गयी।
जिससे बाइक और नीलगाय में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार तीनों युवक बाइक सहित कुछ दूसर तक घसीटते चले गए है। घटना को देखकर आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े। घटना सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर एम्बुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नौगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्स्क ने घायल बाइक सवार हेमंत चौरसिया को मृत घोषित कर दिया।
जबकि घायल सागर पटेल और सत्यम बिन्द का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होते ही नौगढ़ सीओ और प्रभारी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। नौगढ़ पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। नौगढ़ सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि जंगली जानवर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।