Chandauli News: वन मंत्री से मुलाकात कर अजीत सिंह ने रामगढ़ मठ के विकास पर की चर्चा.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ स्थित नक्षत्र वाटिका में विकास के लिए बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के संयोजक व बीपैक्स नादी निधौरा के सदस्य अजीत सिंह लखनऊ स्थित वन राज्य मंत्री स्वतंत्रत प्रभार डॉ. अरुण सक्सेना से मुलाकात की । वन राज्य मंत्री ने विकास के लिए आश्वशन दिया । रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा सन 29 अगस्त 2019 में विकास के लिए धन दिया था । जो कार्य चल रहा है । अब बाबा कीनाराम मठ के सामने नक्षत्र वाटिका में दुर्लभ तरीके के बृक्ष है । इसके विकास लिए बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के संयोजक ने वन राज्य मंत्री स्वतंत्रत प्रभार डॉ. अरुण सकसेना से मुलाकात किया । वन राज्य मंत्री से मिलकर नक्षत्र वाटिका के अंदर चारो तरफ टहलने के लिए रास्ता, लाइटिंग, सुंदर गेट आदि लगाकर सुंदरीकरण के लिए भी चर्चा की। वही नक्षत्र वाटिका में और दुर्लभ,जड़ी बूटी युक्त बृक्ष लगाने की मांग की । जिस पर वन राज्य मंत्री ने सर्वे कराकर जल्द कार्य शुरू करने का आश्वाशन दिया । इस दौरान पत्रकारों को अजीत सिंह ने बताया कि रामगढ़ में नक्षत्र वाटिका में विकास व सुंदरीकरण का कार्य जल्द शुरू होगा । इसके लिए वन राज्य मंत्री ने आश्वशन देते हुए अक्टूबर के पहले सप्ताह में पुनः इस पर विस्तृत चर्चा करने के लिए लखनऊ बुलाया है ।