Sonbhadra News: गड्ढे युक्त पानी में बैठकर ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन, जेई और कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई की मांग.
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
बरसात के मौसम में विकास खण्ड चोपन क्षेत्र के पटवध बसकटवा कुरुहूल सम्पर्क मार्ग पर रहवासियों का चलना दूभर हो गया है। स्टेट हाइवे वाराणसी-शक्तिनगर से सटे होने के बावजूद कुरुहूल, करगरा सहित दर्जनों गांवों में जाने वाली मुख्य मार्ग अपने दुर्दशा पर आंसू बहा रहा हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग से बने सड़क के दोनों तरफ विकास खण्ड चोपन, क्षेत्र पंचायत एव जिलापंचायत के निधि से नाली का निर्माण हुआ है। लेकिन सड़क का पानी नाली में न जाकर सड़क पर ही जमाव हो जाता हैं।
साथ ही नाली का पानी भी सड़क पर ही बहता हैं। कुल मिलाकर पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत एव क्षेत्र पंचायत के भ्रष्टाचार का दंश आम जनता, स्थानीय रहवासियों के साथ राहगीर, स्कूली बच्चें झेल रहे हैं। जलभराव की समस्या से अजीज होकर चोपन बसकटवा कुरुहूल सम्पर्क मार्ग पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सदस्य एव सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह गोड़ ने कहा कि सरकार अविलंब ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करे एवं जेई को सस्पेंड करे। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय से गुहार लगाते हुए कहा कि हमलोगों को न्याय दिलाए।
सड़क पर जलजमाव से गरीब की दो मकान गिरने के कगार पर है। स्थानीय नेता आशुतोष गुप्ता ने कहा कि आए दिन लोग पानी में गिरकर चोटिल हो रहे है। मरीजों को हॉस्पिटल ले जाने में भी दिक्कत हो रही हैं। वही डॉ0 आर के शर्मा ने कहा सरकार ठेकेदार एव जेई पर अंकुश लगा दे तो भ्रष्टाचार की मार आम जनजीवन को नहीं भुगताना पड़ेगा। वही बल्लू, अमरनाथ, पिंटू, दिनेश, राजाराम और सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर जमे पानी में बैठकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किए।