Sonbhadra News: आर्यावर्त बैंक के बीसी संचालक पर धारधार हथियार से हमला, बीसी संचालक गंभीर रूप से घायल, रेफर.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
विंढमगंज थाना क्षेत्र में आर्यावर्त बैंक के बीसी संचालक महेंद्र यादव पर पड़ोसी जयकृत पनिका ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। जोरूखाड़ स्थित बीसी सेंटर के पास हुई इस वारदात में महेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां घटना से परिजनों में आक्रोश है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घायल महेंद्र यादव ने बताया कि जब वह अपना बीसी सेंटर खोलने जा रहे थे, तभी केंद्र से महज 10 कदम की दूरी पर घात लगाए बैठे आरोपियों ने अचानक उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
महेंद्र बचने की कोशिश करते रहे, लेकिन कुल्हाड़ी उनके सिर पर लग गई, जिससे वे लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। महेंद्र का आरोप है कि हमलावर ने हमला करने के बाद उनका बैग भी छीन लिया, जिसमें करीब दो लाख रुपये थे। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल महेंद्र को सीएचसी दुद्धी पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज की बाद डॉ. मनोज एक्का ने हालत की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही बैंक शाखा प्रबंधक और अन्य कर्मचारी भी अस्पताल पहुंच गए। बैंक अधिकारियों ने भी इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है। विंढमगंज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। हालांकि, लूट की घटना नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही चोट के कारण की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।