Sonbhadra News: बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रशासन मुस्तैद, परीक्षा कराने को लेकर युद्धस्तर पर जुटा विभागीय.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
24 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर विभाग के अधिकारी तैयारियों में युद्धस्तर से जुट गए है। बता दे कि जिले में परीक्षा के लिए इस बार 77 केंद्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल और इंटर के 46787 परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। हाईस्कूल में 26242 और इंटर में 20545 छात्र-छात्राओं के लिए बने परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को दुरूस्त किया जा रहा है। काॅलेजों को परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही डीआईओएस कार्यालय की ओर से केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं और प्रवेश पत्र भेजने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

विभागीय अधिकारीयों ने बताया बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले को चार जोन में बांटते हुए सभी तहसीलों के एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है, जबकि चार जोन को 12 सेक्टर में बांटा गया है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से निपटने के लिए शासन स्तर से राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक को भी तैनात किया गया है। इसकी जिम्मेदारी डायट प्राचार्य मिर्जापुर भूपेंद्र कुमार सिंह को दी गई है। जो हाईस्कूल व इंटर के परीक्षा की मॉनिटरिंग और निगरानी करेंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र उन परीक्षा केंद्र को केंद्र बनाया गया है जो पूरी तरीके से बेदाग आजतक रहे हैं, अब तक जिनकी छवि अच्छी रही है उन्ही को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिला अधिकारी द्वारा बुधवार को स्वामी हर्ष देवानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सभी जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट स्टेटिक मजिस्ट्रेट केंद्र व्यवस्थापक और बाहरी केंद्र व्यवस्थापक की बैठक कराई गई। जिसमें जिलाअधिकारी द्वारा दिशा निर्देश प्रदान किया गया।

जिलाअधिकारी ने पहले से ही 4 जोन में 4 जोनल मजिस्ट्रेट सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी को लगाया है। इसके अलावा 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं और सभी परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। साथ ही केंद्र व्यवस्थापक बाह्य केंद्र व्यवस्थापक 77-77 की संख्या में लगाए गए हैं। परीक्षा को लेकर कमांड कंट्रोल रूम की व्यवस्था जनपद मुख्यालय पर की गई है। जहां पर सभी विद्यालयों के सीसीटीवी कैमरा डीबीआर को कनेक्ट किया गया है सभी का मॉनिटर किया जा रहा है।

जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र जय राम सिंह ने बताया 7 सचल दस्ते द्वारा सभी विद्यालयों की चक्रमण करते हुए मौके पर वस्तु स्थिति देखते हुए कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। इस बार विशेष यह है की चाल अलमारियां रखी जानी है पहली पाली में पहली पाली के प्रश्न पत्र को रखे जाएंगे। दूसरी अलमारी में दूसरी पाली के प्रश्न पत्र की गोपनीय पैकेट रखे जाएंगे।

तीसरी अलमारी में जब परीक्षा हो जाएगी शेष बचे हुए लिफाफे होंगे रखे जाएंगे एक अतरिक्त अलमारी की व्यवस्था की गई है जिससे की किसी भी प्रकार से परीक्षा बाधित होने का संसय की स्थिति ना रहे।परीक्षा की सारी तैयारी अच्छी हैं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं प्रधानाचार्य दूसरी विभाग से लगाए गए अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद है तैनात है।

परीक्षा कराने से संबंधित सभी उपस्थित रहे। डीएम की बैठक में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जो SOP जारी किया गया है जो परीक्षा संचालन प्रक्रिया है उसका पालन करते हुए कार्य करेंगे। क्या ना करें क्या करें ये स्थिति वाली डिस्कशन हुआ सभी लोगों ने उसके आधार पर पूरी बोर्ड परीक्षा उत्कृष्टता से करने का वचनबद्धता दोहराई है।