Chandauli News: कोर्ट के आदेश पर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित आरोपी के गांव में पुलिस ने कराई मुनादी, आरोपी के घर नोटिस किया चस्पा.

Story By: मदन मोहन, नौगढ़ तहसील।
चंदौली। काफी दिनों से फरार चल रहे बिहार के कैमूर जनपद निवासी गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त के गांव में कोर्ट के आदेश पर चकरघट्टा पुलिस ने मुनादी करा कर आरोपी के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा कराई है। चकरघट्टा थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद ने बताया कि नौगढ़ थाने में गैंगस्टर एक्ट में दर्ज मुकदमे में चार माह से फरार चल रहे वांछित आरोपी बिहार के कैमूर जनपद के रामगढ़ गांव निवासी बीरेंद्र राजभर पुत्र रंग बहादुर राजभर के खिलाफ स्पेशल कोर्ट चंदौली ने धारा 84 बीएनएस के तहत कार्रवाई का आदेश दिया था।

कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को आरोपी के गांव में चकरघट्टा पुलिस ने मुनादी करा कर उसके घर पर कुर्की की सूचना नोटिस चस्पा कर दी है। कोर्ट के आदेश के अनुसार एक माह के अंदर अगर आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुआ, तो आरोपी के घर की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। कोर्ट से जारी आदेश को उसके गांव के पंचायत भवन पर चिपकाया गया। पुलिस टीम में चकरघट्टा थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद, उपनिरीक्षक जीत बहादुर सिंह, हेडकॉन्स्टेबल शशिकांत यादव, बिरेंद्र कुमार शामिल रहे।