Sonbhadra News: विधायक खेल महाकुंभ में दृष्टिहीन खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन.

Story By: कन्हैया लाल यादव, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म से विधायक महाकुम्भ खेल का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में शनिवार को दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट मैच के आयोजन के दौरान हौसला बढ़ाने के लिए सदर विधायक, डीएम, एसपी और सीडीओ मैदान पर मौजूद रही।

बता दे कि ग्रामीण स्तर पर विभिन खेल का आयोजन किया जा रहा है। जिससे खिलाड़ियों कि प्रतिभा निखर कर सामने आये और खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच कर अपना प्रदर्शन कर सके और जिले का नाम रोशन कर सके। सदर विधायक भूपेश चौबे ने इस दौरान कहां की देश के प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की प्रेरणा से खेल महाकुंभ अटल जी के जन्मदिन से प्रारंभ हुआ है।

यह खेल आगे 10 जनवरी तक चलेगा। इस बीच तमाम तरह के खेल ग्रामीण स्तर से जुड़े ब्लॉक स्तर पर आयोजित हो रहे हैं। अभी खेल चल रहे हैं फाइनल आगे जाकर संपन्न होगा। हाइडिल मैदान में 25 तारीख से क्रिकेट मैच प्रारंभ है। उसी की श्रृंखला में इस खेल महाकुंभ के तहत जो दृष्टिबाधित बच्चे है वो क्रिकेट खेल रहे हैं।

लुई ब्रेल के के जन्मशताब्दी के मौके पर 4 जनवरी को खिलाड़ियों का मैच है। हमारे देश के सर्वोच्च नेता प्रधानमंत्री की प्रेरणा है की उन्होंने दिब्य शक्ति को पहचानते हुए इनको दिव्यांग का नाम दिया, सम्मान दिया। जो आंख से देख नहीं सकते उनको खेलते हैं टीवी पर बहुत देखा है। आज प्रत्यक्ष रूप से देखने का अनुभव होगा।

विधायक खेल महाकुम्भ में प्रतिभाग करने अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिबाधित खिलाड़ी चन्दन कुमार ने इस मौके पर ख़ुशी ज़ाहिर की और आयोजको को बधाई दी। इस दौरान चंदन ने अपना अनुभव साझा किया और कहा इंडिया के लिए दो सीरीज खेल है। एक सीरीज इंडिया और इंग्लैंड का हुआ 2018 में इंडिया विजय हुई थी 2-0 से और एक मैच दुबई में हुआ था इंडिया-पाकिस्तान बांग्लादेश का उसमें हम लोग उपविजेता रहे थे।

दृष्टिबाधि क्रिकेट में जो रिंग बाल होती है उससे अंडरआर्म बॉलिंग होती है। जो बाल होता है उसमें साउंड होती है। 11 खिलाड़ियों में चार खिलाड़ी पूरी तौर से दृष्टिबाधित होते हैं। जो एक रन बनाते हैं तो दो रन मिलता है। दृष्टिबाधित क्रिकेट में कैटिगिरिया होती है।

B1 होते हैं जो पूरी तरह से दृष्टि बाधित होते हैं, जो देखा नहीं पाते हैं। B2 खिलाड़ी 3 से 4 मी का स्पष्ट देखते हैं उसके आगे का ब्लर हो जाता है और केटेगरी B3 में वो खिलाड़ी होते है जो 5 से 6 मी तक देख पाते हैं। उसके आगे का ब्लर हो जाता है।