Sonbhadra News: शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस का फ्लैग मार्च, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया आश्वस्त.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
होली और रमजान त्यौहार को देखते हुए जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के मद्देनज़र कालू सिंह, सीओ सीटी डॉ चारू द्विवेदी और क्षेत्राधिकारी नगर भारी पुलिस बल के साथ रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के रॉबर्ट्सगंज कब्जा में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्ग के दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों और बाजारों में भ्रमण कर आमजन व व्यापारियों से वार्ता कर उनसे शान्ति व्यवस्था, सहयोग और सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की गयी।

इस दौरान पुलिस द्वारा बताया गया कि लोगों की समस्याओं के समाधान और सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल पूरी तरह तैयार है। पुलिस ने कहा कि किसी तरह की समस्या अथवा अफवाह की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें । इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की गयी और अवैध अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया।रॉबर्ट्सगंज में भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ एडिशनल एसपी कालू सिंह ने फ्लैग मार्च किया।

इस दौरान कालू सिंह ने बताया कि होली की त्यौहार पर सेंसटिविटी को ध्यान में रखकर फ्लैग मार्च किया गया। होली का त्यौहार और जुम्मे की नमाज एक दिन ही है और रमजान का महीना भी है। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए फ्लैग मार्च किया जा रहा। ये सिलसीला होली तक लगातार चलता रहेगा। कालू सिंह ने बताया जितने भी जिले के बड़े कस्बे हैं सभी जगहों पर फ्लैग मार्च भारी फ़ोर्स के साथ किया जा रहा है।